Australia's Aaron Finch said that going unsold at the recent Indian Premier League 2021 Player Auction was not unexpected. "It would have been nice to be playing again. It's a wonderful competition to be a part of but it wasn't unexpected that I wasn't picked up, to be honest. I'd prefer to be playing cricket, but a little bit of time at home won't be the worst thing," Cricket.com.au quoted Finch as saying.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के लिए अभी हाल ही में नीलामी का आयोजन किया गया जिसमे कई खिलाड़ियों की किस्मत पलटी, कइयों की उम्मीद से ज्यादा की रकम देकर टीमों ने ख़रीदा तो कुछ ऐसे भी रहे जिन्हे कोई खरीददार नहीं मिला। अनसोल्ड खिलाड़ियों की जिससे हर कोई हैरान है लेकिन फिंच का मानना है की उन्हें इस बात से बिलकुल भी हैरान नहीं हुई, साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा की कुछ समय घर में बिताना काफी अच्छा होगा।
#IPL2021 #AaronFinch #IPL2021Auctionलिस्ट में एक नाम जो सबसे चौकाने वाला रहा वो था, ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कपतान आरोन फिंच का। आरोन फिंच को इस बार ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा